इस हॉलीवुड एक्टर की पुल से गिरकर हुई मौत, अंतिम समय में लिखी ऐसी बात – यहां जाने

जो एक्टर एक बार एक्टिंग की दुनिया में कदम रख देते हैं, वो अपने जीवन में फिर आगे ही बढ़ते चले जाते हैं, लेकिन यहाँ तो कुछ अलग ही हो गया है| जो एक बार सभी लोगों को हिला कर रख देगा या फिर यह कहे की किसी भी एक्टर के साथ कभी भी ऐसी दुर्घटना नहीं होनी चाहिए| तो जानिये क्या है यह मामला?

Advertisement

इसे भी पढ़े: Madhuri Dikshit B’day Special : माधुरी दीक्षित का मिडिल क्लास फैमिली से लेकर अब तक का सफ़र – यहां से जाने

जानकारी देते हुए बता दें, कि 42 वर्षीय एक्टर आइजैक कैपी की अमेरिका के एरिजोना में पुल से गिरकर मौत हो गई है| अभी इस एक्टर को एक्टिंग की दुनिया में काफी कुछ करना रह गया था| आइजैक कैपी हॉलीवुड फिल्म ‘थॉर (Thor)’ और ‘टर्मिनेटरः सैल्वेशन (Terminator: Salvation)’ में अपना किरदार निभा चुके हैं| आइजैक कैपी ने पुल से गिरने से पहले एक इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट भी लिखी थी, जिसमें लिखा था, कि वह बहुत ही बुरे इंसान हैं और उन्होंने पैसे के लिए लोगों का इस्तेमाल किया है|

कैपी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा थाः ‘मैं अच्छा आदमी नहीं बन सका| मैं बहुत सारे लोगों को धोखा दिया…मैंने नशीली दवाएं बेचीं…मेरे ऊपर कर्ज था| मैं सिगरेट, शराब और नशीले पदार्थों के जरिये अपने शरीर का गलत तरीके से दोहन भी किया| पोस्ट के आखिरी में आइजैक कैपी ने लिखा, कि उनके लिए ये सबक काफी देरी से मिला है, लेकिन यह दूसरे लोगों को प्रेरित कर सके |’

हॉलीवुड एक्टर आइजैक कैपी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था, ‘उस आदमी से सावधान रहें जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जिसके पास बचाने के लिए कुछ नहीं है.’

इसे भी पढ़े: SOTY 2 Box Office Collection के मामले में मचाई धूम, टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने कमा लिए है अब तक इतने करोड़

Advertisement