Madhuri Dikshit B’day Special : माधुरी दीक्षित का मिडिल क्लास फैमिली से लेकर अब तक का सफ़र – यहां से जाने

0
1194

Madhuri Dikshit B’day Special: बॉलीवुड  की बेहतरीन कलाकर माधुरी दीक्षित हर तरह से परफेक्ट लगती हैं और बॉलीवुड में धक-धक गर्ल से मशहूर हैं| जानकारी देते हुए बता दें, कि आज 15 मई से सुन्दर और परफेक्ट कही जानी वाली अभिनेत्री 52 साल की पूरी हो गईं हैं। अभी भी कोई माधुरी  की इतनी उम्र कोई नहीं बता सकता हैं, क्योंकि वो अभी 52 की उम्र में भी पूरी तरह से फिट नजर आती हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़े: SOTY 2 Box Office Collection के मामले में मचाई धूम, टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने कमा लिए है अब तक इतने करोड़

अभी कुछ समय पहले ही माधुरी दीक्षित की फ़िल्म ‘कलंक’ रिलीज  हुई है| आज भी अधिकतर लोग इस बेहतरीन अभिनय के दीवाने हैं| इस लिए आप भी जानिये माधुरी दीक्षित का मिडिल क्लास फैमिली से लेकर अब तक सफ़र|

1.माधुरी दीक्षित का एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें एक फिल्म में काम करने के लिए एक महिला कलाकार के तौर पर सबसे अधिक पैसे दिए जाते थे  

View this post on Instagram

Believe you CAN and you're halfway there!

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

2.माधुरी दीक्षित ने फ़िल्म में अपना करियर बनाने के लिए साल 1984 में  पहला कदम बढ़ाया था और उन्होंने आगे बढ़ते हुए सबसे पहले राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘अबोध’ में अहम भूमिका निभाई थी  

View this post on Instagram

A smile is a curve that sets everything straight!😊

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

3.इसके अतिरिक्त माधुरी ने अपने जीवन में तरक्की करते हुए   ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘परिन्दा’, ‘दिल तो पागल’, ‘पुकार’, ‘लज्जा’ , ‘देवदास’ , ‘आजा नचले’ के साथ – साथ लगभग 70 फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है  

4.वहीं कुछ फिल्मों में अनिल कपूर का नाम माधुरी दीक्षित के साथ सभी लोग जोड़ने लगे थे । दोनों ने ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया  

5.माधुरी दीक्षित के फैंस इंडिया के साथ-साथ पाकिस्तान में भी थे, तभी कहा जाता है जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी थी, तो पाकिस्तानियों ने कहा था, कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दो

माधुरी दीक्षित के आगे का दौर

View this post on Instagram

This week, last month! 😎 #Spain2018 #TakeMeBack

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

वही फिल्मी दौर में संजय दत्त के साथ भी माधुरी के अफेयर की  ख़बरों को लेकर काफी चर्चा हुई थी| बता दें, फिल्म ‘साजन’  की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हो गए थे यहाँ तक कि दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन माधुरी के पिता को इन दोनों का रिश्ता पसंद नहीं था और जब 1993 में जब संजय जेल चले गए तो माधुरी ने भी उनसे दूरी बना ली।

इसके बाद  माधुरी साल 1990 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दिल’ में  दिखाई पड़ी थीं।  माधुरी को इस रोल के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया था और यह फ़िल्म सुपरहिट भी गई थी|

इसे भी पढ़े: ‘दे दे प्यार दे’मूवी में Tabu ने अपने रोल के बारे में ये बात कही साथ ही बताया आखिर क्यों कही फिल्म के लिए हां!

Advertisement