होम लोन 40 की उम्र में लेने का विचार है तो जान लीजिये पहले इन बेहद जरूरी बातों को

0
349

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते है, जो बेहतर जीवन के लिए और अधिक तरक्की के लिए लोन लेने के बारे में सोचते हैं | यदि आप भी 40 की उम्र में होम लोन लेने के बारे में विचार कर रहें हैं, तो पहले आप इन बेहद ज़रूरी बातों को जान लीजिये कि आपके लिए लोन लेना सही है कि नहीं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: अगर चाहिए आपको भी सस्ता होम लोन- तो करे बस ये काम

बता दें, कि होम लोन आपको तब लेना चाहिए जब आप अपने करियर की शुरुवात करने जा रहे हों, क्योंकि उस समय फाइनैंशल जिम्मेदारियां कम उठानी पड़ती हैं, और वैसे भी होम लोन चुकाने में अक्सर 15 से 20 साल का समय आसानी से लग जाता है| यदि आप अपने करियर में अच्छी प्लानिंग किया हैं, और आपको किसी भी काम करने में अच्छी रकम प्राप्त होती हैं, तो अपने 40 की उम्र में भी होम लोन लेना कोई बुरी बात नहीं है।

लोन अप्लाई से पहले क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए

अगर आपने पहले से ही कोई दूसरा लोन अपने क्रेडिट कार्ड पर ले रखा है तो आप समय-समय पर उसका रीपेमेंट करते रहिये | ऐसा करने से आपका रिकॉर्ड काफी अच्छा बना रहेगा और एक लम्बे लोन रीपेमेंट टाइम पीरियड के लिए मोलभाव करने का मौका भी मिल जाएगा । इसलिए एक लोन लेने से पहले और बेस्ट डील पाने के लिए अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना लें |

जॉइंट होम लोन लेने से फायदा

यदि आपकी उम्र 40 साल है तो आम तौर पर आपकी पत्नी की उम्र उससे कम ही होगी और अगर आपकी पत्नी के पास भी एक सोर्स ऑफ इनकम है तो आप एक जॉइंट होम लोन लेने प्रयास करें | इसके अलावा यदि आपका एक बच्चा है, जो फाइनैंशल दृष्टि से आत्मनिर्भर है, तो आप लोन लेने के लिए एक सह-उधारकर्ता के रूप में उसको भी शामिल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको एक लम्बा लोन रीपेमेंट टाइम पीरियड के साथ-साथ आपके पास आपके कर्ज का बोझ शेयर करने के लिए कोई व्यक्ति भी मौजूद रहेगा |

उधारदाता का चुनाव सोच समझकर करें

यदि आप अपने साथ किसी उधारदाता को शामिल कर रहें है तो इसके लिए पहले आप उसकी अच्छे छानबीन कर लें क्योंकि एक होम लोन को चुकाना, एक लम्बे समय तक तय करने वाला रास्ता होता है, इसलिए एक उधारदाता को अपने साथ शामिल करने से पहले, प्रोसेसिंग फीस, रीपेमेंट चार्ज, पेनाल्टी, आदि के बारे में जान लेना बहुत आवश्यक है |

 होम लोन इंश्योरेंस लेकर अपने आपको सुरक्षित कर लें

अक्सर कहा जाता है, कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता है| किसी को कभी-भी कुछ-भी हो सकता है, इसलिए अपनी जिंदगी को पहले से ही सुरक्षित कर लेना चाहिए |बता दें कि यदि आप 40 की उम्र में होम लोन लेते हैं, और इसके बाद आपकी मौत या  आप किसी घटना से विकलांग हो जाते है, तो आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक इंश्योरेंस लेकर अपने होम लोन को सुरक्षित कर सकते हैं| यदि आपके साथ ऐसा कुछ  होता है, तो इंश्योरेंस, शेष लोन अमाउंट का ख्याल रखेगा।

इसे भी पढ़े: लोन का गारंटर बननें से पहले जान लें यह नियम, नहीं तो चुकाना पड़ सकता है आपको कर्ज

Advertisement