‘हाउ इज द जोश’ ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का यह डायलॉग आखिर आया कहाँ से

0
279

11 जनवरी को सिनेमाघरों में आई फ़िल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जो लोगों को बहुत ही अधिक पसंद आयी है | अभी भी सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुँच रहें है| बता दें कि लोगों को यह फ़िल्म तो पसंद आई ही है इसके साथ इसमें बोला गया एक डायलॉग भी लोगों की जुंबा पर रट सा गया है |

Advertisement

इस फ़िल्म में डायलॉग ‘हाउ इज द जोश’ ऐसा छाया पड़ा है, कि लोग इसे सुनने के बाद यही सोच रहें है, कि यह डायलॉग फ़िल्म में आखिर आया कहाँ से ? जब इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से पूछा गया तो, उन्होंने इसकी एक बहुत ही रोमांचक कहानी बताई |

विक्की कौशल की भूमिका वाली इस फ़िल्म का यह डायलॉग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी काफी बार अपने भाषण बोल चुके हैं, लेकिन इस जगह पर इनकी लाइन का प्रयोग नहीं किया गया है | 

इस डायलॉग के बारे में फ़िल्म के डायरेक्टर ने बताया, कि यह डायलॉग उबके बचपन के समय का है। जिसे मैंने अपनी इस फ़िल्म में ऐड कर दिया है | उन्होंने बताया कि, ‘मेरे कई दोस्त डिफेंस में नौकरी करते थे और तभी मै उनके साथ काफी बार आर्मी क्लब भी गया हूँ | 

वहीं दिल्ली में एक ऐसा स्थान था जहां हम सब नये साल या क्रिसमस पार्टी का आयोजन रखते थे। तब यह डायलॉग एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर बोला करते थे। वहां मौजूद सभी बच्चों से वो यही डायलॉग बोलने के लिए कहते थे और जो सबसे तेज यही लाइन बोलता था, तो उसे वो एक चॉकलेट दिया करते थे |   

आदित्य ने कहा कि अगर वो, ‘हाउ इज द जोश’ बोलते थे, तो हम लोग जवाब में …’हाई सर!’ कह देते थे | तो मै तो पहले से ही खाने का काफी शौकीन था, इसलिए मैं पूरी दम के साथ बोलता था, जिससे हमेशा चॉकलेट मुझे ही दी जाती थी।’ 

जब आदित्य ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की स्क्रिप्ट लिखनी प्रारम्भ की थी, तो उन्हें समझ में आ गया था, कि इस डायलॉग के लिए यह फ़िल्म बिल्कुल परफेक्ट है | बता दें कि इस फ़िल्म ने इतने ही दिनों में लगभग 200 करोड़ की कमाई कर ली है |  
 

Advertisement