Home Education IAS Salary: क्या आप जानते हैं IAS Rank के अधिकारी कितनी सैलरी...

IAS Salary: क्या आप जानते हैं IAS Rank के अधिकारी कितनी सैलरी पाते है

0
529

भारतीय प्रशासनिक सेवा को इंग्लिश में इंडियन ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) कहा जाता है| यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है| यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा में देश के कोने-कोने से प्रति वर्ष लाखों छात्र सम्मिलित होते है, परन्तु इनमें से कुछ छात्रों को ही इस परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है |आईएएस अधिकारी का पद बहुत ही जिम्मेदारी का पद होता है, परन्तु इस पर आसीन व्यक्ति को अत्यधिक सम्मान के साथ-साथ अच्छा वेतन प्राप्त होता है| आइए जानते है, कि एक आईएएस को कितनी सैलरी प्राप्त होती है|

जानिए कितनी मिलती है सैलरी

आईएएस ऑफिसर की कुल सैलरी 56100 रुपये प्रतिमाह से शुरू होकर सर्वोच्च पद जैसे कैबिनेट सचिव के लिए 2,50000 रुपये तक दी जाती है। 

विभिन्न ग्रेड के आईएएस ऑफिसर को ग्रेड के अनुसार मिलने वाली सैलरी से सम्बंधित जानकारी इस सारणी से प्राप्त कर सकते हैं –

ग्रेडपे स्केलIAS ऑफिसर 
का ग्रेड पे
सर्विस में जरूरी 
सालों क संख्या
पद
जूनियर या लोअर टाइम स्केल15600 – 391005400सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम), एसडीओ या सब कलेक्टर (2 सालों के प्रोबेशन के बाद)

सीनियर टाइम स्केल15600 – 3910066005डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (डीएम) या कलेक्टर या किसी सरकार मंत्रालय का संयुक्त सचिव
जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव15600-3910076009विशेष सचिव या सरकारी विभागों के प्रमुख
सिलेक्शन ग्रेड37400-67000870012-15किसी मंत्री का सचिव
सुपर टाइम स्केल37400-67000870017-20सरकार के काफी अहम विभाग का सचिव
एपेक्स स्केल80000 (फिक्स्ड)NAअलग-अलगराज्यों के मुख्य सचिव, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के प्रभारी केंद्रीय सचिव
कैबिनेट सेक्रटरी ग्रेड90000 (फिक्स्ड)NAअलग-अलगभारत सरकार के कैबिनेट सचिव


इस टेबल के माध्यम से एक आईएएस अधिकारी को एंट्री लेवल और शीर्ष लेवल पर प्राप्त होनें वाली कितनी सैलरी प्राप्त होती है। 

लेवलबेसिक पेडीए (महंगाई भत्ता)कुल सैलरी
एंट्री लेवल (शुरुआती सैलरी)210002625047250
अधिकतम वेतन (कैबिनेट सचिव स्तर)90000112500202500


आईएएस बननें हेतु अनिवार्य शैक्षिक योग्यता

आईएएस बननें हेतु आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है, इसके साथ-साथ यदि आपनें बीबीए, एमबीए, सीए, सीएस, सीएफ डिग्री हासिल कर चुके है, तो आप इस उपाधि तक पहुंच सकते हैं |

परीक्षा से सम्बंधित जानकारी

आईएएस बनने हेतु आपको प्रारंभिक (Prelims), मुख्य (Mains) तथा साक्षात्कार (इंटरव्यू ) से गुजरना पड़ता है | प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते है |  प्रथम प्रश्न पत्र में  200 अंक  तथा द्वितीय प्रश्न पत्र में 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते है | मेंस अर्थात मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं | साक्षात्कार परीक्षा 275 अंकों की होती है | इस परीक्षा में अभ्यर्थी की व्यक्तित्व और मानसिक क्षमता का आकलन किया जाता हैं |