HPTET 2019 Schedule: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। वर्ष 2019 में टेट की परीक्षा के लिए 1 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी और जो 21 मई दोपहर 12 बजे तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी | इस बार इन परीक्षाओं का संचालन दो बार होगा |
सत्र की पहली परीक्षाएं और तारीख
जेबीटी शास्त्री की परीक्षा – 16 जून
नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक की परीक्षा – 17 जून
आर्ट्स, मेडिकल की परीक्षा – 23 जून
पंजाबी और उर्दूकी परीक्षा – 30 जून
इसे भी पढ़े:UPSEE 2019: UP इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कल 21 अप्रैल को, जान लीजिये कुछ खास बातें
सत्र की दूसरी परीक्षाएं और तारीख
जेबीटी शास्त्री की परीक्षा – 9 नवंबर को
नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक की परीक्षा – 10 नवंबर
आर्ट्स मेडिकल की परीक्षा – 12 नवंबर
पंजाबी, उर्दू की परीक्षा की परीक्षा -17 नवंबर को
आप इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 19 सितंबर से 9 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक आप आवेदन की प्रक्रिया सम्पन्न कर सकते हैं
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
विशेषज्ञों ने संस्थान में टेट परीक्षा की तैयारी के लिए 20, 25, 30 अप्रैल से 45 दिन या 150 घंटे का कोर्स विषय शुरू कर देगा | इसलिए इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की पूरी तैयारी करने के लिए इसमें प्रवेश लें सकते |