कोलंबिया के इस गांव में दबा है 680 टन सोना, कीमत लगभग 2.43 लाख करोड़

0
316
सांकेतिक फोटो By इंटरनेट

अब एक बड़ी बात सामने आई है बता दें कि एक ऐसा गाँव हैं जहाँ सोने की बखान का खुलासा हुआ है लेकिन इस सोने की खुदाई के लिए लोग तैयार नहीं हैं | कोलंबिया के इस गाँव में 680 टन सोना दबा हुआ हैं जिसकी कीमत लगभग 2.43 लाख करोड़ रूपये है | जाने ऐसे गाँव के बारे में जानकारी |

Advertisement

यह मामला कोलंबिया के एक छोटे से गाँव काजमारका का हैं जहां जमीन के नीचे 680 टन सोना दबा है लेकिन गाँव वाले इसकी खुदाई के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं | गाँव वालों का कहना है कि अगर पर्यावरण बचेगा तो ही हम बचेंगे | इसके आलावा इससे भविष्य में लोगों को बेहतर सेहत और पर्यावरण भी मिलेगा | वहीं सरकार की मंत्री जर्मन एर्स ने कहा है कि इस मामले में लोगों को केवल गुमराह किया जा रहा है |

यह भी पढ़े: जेट एयरवेज पर मड़राया भारी संकट, कुछ ही मिनट में डूब गए लोगों के करोड़ों रुपये

अब इस मुसीबत का हल निकालने के लिए इसमें वोटिंग का रास्ता अपनाया गया जिसमें 19 हजार लोगों में से केवल 79 लोग खुदाई पक्ष में हैं और शेष लोग इसमें खुदाई नहीं करवाना चाहते हैं | वहीं अब इस वोटिंग से सरकार की मंत्री जमर्न एर्स बिलकुल भी खुश नहीं है क्योंकि सरकार ने सोचा था की अब यहाँ पर मार्क्सवादी विद्रोह का खात्मा हो गया है और इसके बाद यह सोना आसानी से खोदा जा सकेगा लेकिन वोटिंग होने से सरकार का पूरा प्लान चौपट हो गया |

यह भी पढ़े: अजीम प्रेमजी ने फिर दान किए 52,750 करोड़ रुपये, जानिए अब तक कितना दान कर चुके है

Advertisement