17 मई 1983 में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में जन्मे आईएएस अधिकारी शाह फैसल वर्ष 2009 के बैच से भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी है, परन्तु उन्होंने जम्मू कश्मीर में निरंतर होनें वाली हत्याओं के मामलों पर केंद्र सरकार की ओर से गंभीर प्रयास न होने से अपनें पद से इस्तीफा दे दिया है।
हाल ही में विदेश से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे फैसल ने कहा, कि कश्मीर में निरंतर हत्याओं का सिलसिला जारी है, उन्होंने अपनें पद से त्याग-पत्र देते हुए कहा, कि आरबीआई, सीबीआई और एनआईए जैसी सरकारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है |
सोशल मीडिया पर यह खबर वॉयरल होते ही नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने उनका राजनीति में स्वागत किया | ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि उमर अब्दुल्ला की नेतृत्व वाली पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ज्वॉइन कर शाह फैजल बारामूला से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि शाह फैजल का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है।