एमबीए कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पूरी डिटेल्स यहाँ से जानें

0
330


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एमबीए कर रहे भारतीय छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। यह स्कॉलरशिप सिर्फ उन्ही छात्रों को दी जा रही है, जिन्होनें ऐकडेमिक सेशन 2019-21 के लिए दो साल के एमबीए प्रोग्राम में एडमीशन ले चुके पहले साल के छात्र है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा इस स्कॉलरशिप दिए जाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के एमबीए प्रोग्राम की ट्यूशन  फीस कवर कर उनकी आर्थिक सहायता करना है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2019 है|

Advertisement

ये भी पढ़े: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से यहां करे डाउनलोड  

आवेदन हेतु पात्रता

1.इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ भारत में रहने वाले भारतीय छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।

2.सभी स्रोतों से परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

3.एमबीए डिग्री के 2019-21 बैच के पहले साल में एडमीशन ले लिया हो। 

4.यह स्कॉलरशिप लगभग 155 बिजनस शैक्षिक संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को दी जा रही है।

स्कॉलरशिप की राशि

एमबीए छात्रों को उनके एमबीए कोर्स की अवधि के दौरान 2 लाख रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी अर्थात 1 लाख रुपये प्रति वर्ष । 

आवश्यक दस्तावेज 

1.फोटोग्राफ

2.आधार कार्ड की कॉपी

3.निवास प्रमाण पत्र की कॉपी

4.ऐडमिशन लेटर

4.फीस रिसिट की कॉपी

5.10वीं की मार्कशीट

6.12वीं की मार्कशीट

7.गैजुएशन की मार्कशीट

8.पैरंट्स की सैलरी स्लिप की कॉपी

9.इनकम टैक्स रिटर्न्स की कॉपी (फॉर्म 16ए)

10.उपयुक्त सरकारी अथॉरिटी (तहसीलदार या मैजिस्ट्रेट) द्वारा जारी इनकम सर्टिफिकेट 

चयन प्रक्रिया

यह स्कॉलरशिप छात्रों की वित्तीय आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी। पहले कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी और उसके बाद टेलिफोन से या फिर पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा ।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  

1. आवेदन करने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें

https://www.buddy4study.com/scholarship/idfc-first-bank-mba-scholarship-2019-21

2. फेसबुक, जीमेल अकाउंट या Buddy4Study ईमेल अकाउंट की मदद से लॉगिन करें

3. साइन करने के बाद फॉर्म भरना शुरू करने के लिए Start Application पर क्लिक करें

4. सारी डीटेल्स भर दें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें

5. आखिर में सबमिट पर क्लिक करें

ये भी पढ़े: WBHRB Recruitment 2019 : स्टाफ नर्स पदों पर निकली 8159 वैकेंसी, जानिए पूरी Details  

Advertisement