बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान ने खोला अपना एयर स्पेस

अब पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस में लगे प्रतिबंध को हटा लिया है| जानकारी देते हुए बता दें कि, बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से बंद अपने हवाई क्षेत्र से पाकिस्तान ने प्रतिबंध हटाने के लिए कह दिया है। मंगलवार 16 जुलाई को पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने तत्काल प्रभाव से भारत के सभी नागरिक यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को शुरू करने का आदेश  दे दिया है। जिसके बाद अब भारतीय विमानों की पाकिस्तान के एयर स्पेस में आवाजाही की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: AirSpace बंद होने से भारत के साथ – साथ पाकिस्तान को भी हो रहा है भारी नुक्सान

बता दें, कि 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारतीय वायु सेना ने हमला कर दिया था| इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान ने भारत के साथ पूर्वी सीमा पर अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर रखा था। वहीं अभी कुछ समय पहले ही पाकिस्तान ने कहा था कि, भारत जब तक अपने लड़ाकू विमानों को वायुसेना के एयरबेस से नहीं हटा लेता, तब-तक वह कमर्शियल उड़ानों के लिए अपना एयर-स्पेस नहीं खोलेगा।

हालाँकि पाकिस्तान ने मार्च में आंशिक रूप से अपना हवाई क्षेत्र खोला था, परन्तु भारतीय विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी। पाकिस्तान द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के बाद से सभी यात्री उड़ानों को भारत के वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके कारण एयरलाइनों पर ईंधन की लागत बढ़ गई थी। एयर स्पेस बंद होने का सबसे अधिक यूरोप से दक्षिण पूर्व एशिया की उड़ानें प्रभावित हुई।

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 22 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे पहली बार मुलाकात : यहाँ जानें पूरी बात

Advertisement