Home National Train-18 में सफर करना चाह रहें हैं तो करना होगा और इन्तजार,...

Train-18 में सफर करना चाह रहें हैं तो करना होगा और इन्तजार, जाने कारण

0
304

यदि आपनें ट्रेन-18 से यात्रा करने का मन बनाया हैं, तो आपको इसके लिए थोड़ा इन्तजार और करना होगा, क्योंकि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से ट्रेन चलनें की स्वीकृति प्राप्त नही हुई है| कुंभ मेले से पहले दिल्ली से इलाहाबाद जंक्शन होकर वाराणसी तक पहचानें वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन के संचालन में अभी कुछ समय और लगनें की संभावना है, अर्थात इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ समय और इन्तजार करना पड़ेगा | 

भारत में निर्मित इस हाईस्पीड ट्रेन को 29 दिसम्बर को चलाने की घोषणा की गयी थी, परन्तु कुछ कमियों के कारण इसमें सुधार कार्य किया जा रहा है | इस ट्रेन को दिल्ली से इलाहाबाद के बीच 29 दिसंबर को ट्रायल किया जा चुका है | रेल मंत्री के अनुसार, यह ट्रेन 13-14 जनवरी तक चलाई जाने की सम्भावना है, परन्तु अब यह कुम्भ के पहले नहीं चलाई जा सकेगी |

ट्रेन की ट्रायल रिपोर्ट को देखते हुए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने ट्रेन में अभी काफी सुधार करने के लिए आदेश दिए हैं | रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव जी ने बताया कि, अभी कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने ट्रेन चलाने के लिए आदेश नहीं दिए हैं,  स्वीकृति प्राप्त होते ही, इस ट्रेन-18 को इलाहाबाद जंक्शन के रास्ते नई दिल्ली से वाराणसी के मध्य चलाई जाएगी।