Unnao Case : पीड़ित की हालत में सुधार, सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित को एम्स दिल्ली शिफ्ट करने का दिया आदेश

रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उन्नाव रेप केस की पीड़िता की हालत में कुछ सुधार हो रहा है| बता दें कि, रविवार 28 जुलाई को हुए हादसे के बाद इस पीड़िता को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में  भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज 5 अगस्त को इस पीड़िता ने अपनी आँखें खोली है। इसके साथ ही लोगों द्वारा किये जा रहें इशारों को भी समझ रही है। पीड़िता की हालत में सुधार देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित को एम्स दिल्ली शिफ्ट करने का आदेश दिया है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को रायबरेली से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का दिया आदेश, अगली सुनवाई 5 अगस्त को

उन्नाव के माखी गांव की दुष्कर्म पीड़ित के आरोप में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल में बंद हैं। सेंगर  पर लगे सभी मामलों की जांच सीबीआई करने में लगी हुई है। वहीं आज 5 अगस्त को सीबीआई  कुलदीप सिंह सेंगर को रिमांड पर लेते हुए तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली में पेश करेगी |

 सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 5 अगस्त को अपने आदेश में कहा कि, अगर डॉक्टरों को लगता है, कि पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा सकता है तो वह इसमें देरी न करें| जानकारी देते हुए बता दें कि, उन्नाव रेप पीड़िता अपने घरवालों और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी तभी सामने आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी, वहीं पीड़िता और वकील को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था| अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी।  

इसे भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट : उन्नाव दुष्‍कर्म और एक्‍सीडेंट से जुड़े सभी केस दिल्‍ली ट्रांसफर, निचली अदालत 45 दिन में पूरी करे सुनवाई

Advertisement