भारतीय विंग कमांडर को कल किया जायेगा रिहा, इमरान खान का बड़ा एलान

अब भारत के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बता दें कि 27 फरवरी को भारत का एक विमान क्रैश हो जाने से एक भारतीय सैनिक पाकिस्तान की सीमा के अन्दर गिरनें के कारण पाकिस्तानी सेना द्वारा कैद कर लिया गया था| सीमा पर जारी भारी तनाव और भारतीय सेना के संभावित एक्शन से घबराए पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर को छोड़ने की घोषणा कर दी है।

Advertisement

अब पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को भारत में वापस भेजने के लिए पाकिस्तान तैयार हो गया है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बताया, कि अभिनंनद वर्धमान को कल 1 मार्च को रिहा कर दिया जाएगा |

पाकिस्तान की संसद में पहुंचकर इमरान खान ने बताया,  कि कल भारतीय भारतीय सैनिक को वापस भारत भेज दिया जाएगा और कहा कि पाकिस्तान शान्ति की ओर कदम बढ़ाते हुए यह फैसला लिया है |

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही कहा था, कि पाक प्रधानमंत्री भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को दूर करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्तलाप करने के लिए तैयार हैं| वहीं भारत ने भी आज पाकिस्तान को यह स्पष्ट रूप से बता दिया है, कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर कोई डील नहीं की जायेगी |

बता दें, कि पाकिस्तान की वायु सेनाओं के बीच भीषण संघर्ष में भारतीय मिग विमान 21 पाकिस्तान की सीमा में गिर जाने से उसमें मौजूद भारतीय विंग कमांडर को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया था| इसके एक दिन बाद पाकिस्तान ने बयान दिया कि, उनका एक सैनिक कैद कर लिया गया है| वहीं भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में ऐलान करते हुए कहा, कि हमें अपने सैनिक की तुरंत वापसी चाहिए |

Advertisement