आयकर विभाग को मिला यहाँ 433 करोड़ का खजाना, आयकर टीम सकते में

आयकर विभाग (Income Tax Department) को हेराफेरी की खबर मिलने पर की छापेमारी में 433 करोड़ का खाजाना मिला | आयकर विभाग को यह खजाना एक कब्रिस्तान में छापे के दौरान बरामद हुआ है |विभाग ने इस कब्रिस्तान में निरंतर नौ दिन खुदाई कराई जिसके दौरान उसे 12.53 किलोग्राम सोना, 626 कैरेट के हीरे और 25 करोड़ की नकदी रकम मिली हैं |

Advertisement

बात दें कि आयकर विभाग को यह जानकारी मिली थी कि कुछ समय पश्चात् तमिलनाडु के मशहूर सरवना स्टोर, लोटस ग्रुप और जी स्कॉवयर के मालिकों ने मिलकर चेन्नई में 180 करोड़ की जमीन अपने नाम कराई है और इसके लिए उन्होंने नकद रकम चुकाई है लेकिन, वो लोग इस डील को सबके सामने नहीं लाना चाहते हैं क्योंकि, वो इस पर लगने वाले टैक्स की हेराफेरी करने में लगे थे।

आयकर विभाग को यह जानकारी पूरे भरोसे के साथ दी गई थी जिसपर आयकर विभाग ने अपनी एक स्पेशल टीम तैयार की और इन कंपनियों के चेन्नई और कोयंबटूर में 72 ठिकानों पर छापा मारा लेकिन, थोड़े समय तक कुछ हाथ नहीं आया | इसके बाद आयकर विभाग ने दूसरा रास्ता अपनाते हुए सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जिसमें उसकी टीम को कब्रिस्तान का सुराग हाथ लगा |

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों को छापा पड़ने की कुछ भनक लग गई थी, जिसके कारण आरोपी अपना सारा अवैध धन एक कब्रिस्तान के नीचे जनवरी के महीने में छिपा  दिया था | एक एसयूवी के ड्राईवर ने सैकड़ो कब्रों के बीच उस कब्र पर कुछ निशान बताया जिसे खोदने पर 433 करोड़ रुपये का बड़ा खजाना आयकर विभाग के हाथ आया |

Advertisement