IND vs SL Dream11 Prediction: श्रीलंका से आज है महत्वपूर्ण मुकाबला, क्या है ख़ास World Cup 2019

आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 44वां मैच भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों का लीग स्टेज का अंतिम मैच है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। श्रीलंकाई टीम अंतिम-4 की दौड़ से बाहर है। ऐसे में मैच के नतीजे का उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि भारतीय टीम उसे हराने में सफल होती है, तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़े: इस बुजुर्ग महिला फैन ने जीता सबका दिल, मैच के बाद खुद मिलने पहुंचे विराट कोहली और रोहित शर्मा  

श्रीलंका टीम के लिए विश्व कप 2019 का सफर काफी निराशाजनक रहा है। सीनियर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को छोड़ दें, तो किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। श्रीलंका ने अपने 8 लीग मैचों में तीन जीते और तीन हारे, जबकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। आज के मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पास विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का अंतिम अवसर है।

भारतीय समयामुसार मैच दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। आप यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर लाइव होगा, हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है।

श्रीलंका की टीम  

अविष्का फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, लाहिरु थिरिमाने, इसुरु थाना, लसिथ मलिंगा, जेफरी वांडरसे, कसुन रंजिता|

भारतीय टीम  

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसमीत बुमराह, युजवेंद्र चहल|

ये भी पढ़े: श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के नाम वर्ल्ड कप में बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisement