श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के नाम वर्ल्ड कप में बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

0
344

चल रहे वर्ल्ड कप में सभी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत करने में लगी हुई है | वहीं  शुक्रवार 28 जून को  दक्षिण अफ्रीका और श्री लंका के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला है | हुए इस मुकाबले में अफ्रीका ने जबर्दस्त प्रदर्शन देते हुए श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है | अब अफ्रीका ने श्री लंका का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर  दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया और खराब प्रदर्शन करते हुए  49.3 ओवरों में 203 रन ही बना पाया, इस आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया |

Advertisement

इसे भी पढ़े: ICC ODI Rankings : वनडे रैंकिंग में भारत निकला इंग्लैंड से आगे नंबर 1 बना भारत

इस खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इस मैच में एक भी रन न बनाने की वजह से करुणारत्ने के नाम वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को बोल्ड करने का कारनामा कर दिखाया है। 

करुणारत्ने वर्ल्ड कप इतिहास के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जो वर्ल्ड कप मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए हैं अभी तक कोई भी कप्तान पहली गेंद पर बोल्ड नहीं हुए है |  

दिमुथ करुणारत्ने वर्ल्ड कप इतिहास के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मैच की पहली गेंद पर आउट होने में अपना दर्ज कर चुके हैं। उनसे पहले तीन और बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं। करुणारत्ने से पहले वर्ल्ड कप के इस सीजन में मार्टिन गप्टिल मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो चुके है। 

 इसे भी पढ़े: INDvWI: सचिन-लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला विराट कोहली ने – आप भी जाने

Advertisement