भारतीय एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी झंडे के साथ डाली फोटो, फैन्स ने दिखाया गुस्सा

अभी तक जहाँ सोशल मीडिया पर थोड़ी शांति बनी हुई थी, वहीं अब इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत  की एक फोटो ने हंगामा मचा दिया है| आप देख सकते हैं, कि इस फोटो में राखी सावंत कैसे पाकिस्तानी झंडे के साथ खड़ी हैं| बता दें, कि राखी की इस तरह की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया जा रहा है|  राखी सावंत ने अपनी फोटो  सोशल मीडिया इसलिए शेयर की हैं, क्योंकि वो अगली फिल्म ‘धारा 370’  काम कर रही हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: हाउसफुल-4 की कहानी हुई लीक आप भी जानिए कैसा है अक्षय कुमार, बॉबी देओल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल

‘धारा 370’ के सेट की ही कई तस्वीरें राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की  है |  शेयर  की गई सभी फोटो में राखी पाकिस्तानी झंडे के साथ नजर आई है, जिसके कारण  उनकी फोटो पर गुस्से भरे कमेंट आ रहे हैं |

राखी सावंत की इस अंदाज के साथ ये सारी तस्वीरें प्रशंसकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है | इसके बाद राखी ने अपना रुख स्पष्ट करने के लिए दो और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, “फिल्म ‘धारा 370’ कश्मीरी पंडितों पर आधारित है| इसी के साथ कहा, “मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि (फिल्म में) मैं एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभा रही हूं| पाकिस्तान के लोगों का भी दिल होता है..वे सभी बुरे नहीं होते..मैं पाकिस्तान के लोगों की इज्जत करती हूं”|

इसे भी पढ़े: अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ का रोमांस यू ट्यूब पर वायरल

Advertisement