अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ का रोमांस यू ट्यूब पर वायरल

इन दिनों लोकसभा चुनाव और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं जारी है | वहीं इस साल काफी बड़ी फिल्मे रिलीज की जाएंगी | वहीं टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ भी रिलीज होगी, जिसका कुछ समय पहले ही ‘हुकअप सॉन्ग’ गाना रिलीज हुआ था, वहीं अब इस फिल्म का एक और गाना इस समय यूट्यूब पर धूम मचा रहा है  |

Advertisement

इसे भी पढ़े: Fani Cyclone: ‘फनी साइक्लोन पर ‘बाहुबली’ एक्ट्रेस ने कही ये बात

यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है | आप देख सकते है की कैसे इस गाने में दोनों ने शानदार डांस किया और जबरदस्त रोमांस करते दिखाई दे रहें हैं | अनन्या का रोमैंटिक अवतार लोग काफी पसंद कर रहें हैं |

जानकारी देते हुए बता दें किइस फ़िल्म के गाना ‘द जवानी सॉन्ग’, गाना ‘मुंबई दिल्ली दियां कुडियां,और  ‘हुकअप सॉन्ग’, ये तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं वहीं अब इस फिल्म का नया गाना ‘फकीरा” भी रिलीज कर दिया गया है |  

वहीं फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर 12 अप्रैल को ही रिलीज कर दिया गया था | इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों की हीरों और हीरोइन को लेकर सारी गलतफैमियाँ दूर हो गई है |  अब इस फ़िल्म को देखने के लिए लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहनरहें  हैं |

इसे भी पढ़े: सलमान और कैटरीना कैफ की , ‘भारत’ फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज – मचा रहा है धूम

Advertisement