भारतीय थल सेना में पहली बार महिलाओं के लिए नौकरी, नोटीफिकेशन हुआ जारी

0
700

सेना ने पहली बार महिलाओं को सैन्य पुलिस में भर्ती करने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है| ऐसा पहली बार होगा, जब सेना में सैन्य पुलिस में सैनिकों के रूप में महिलाएं आवेदन कर सकती हैं| जनरल बिपिन रावत ने सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद इस परियोजना को आरंभ किया था, जिसे हाल ही में रक्षा मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त हुई है, तथा इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है|

Advertisement

ये भी पढ़े: UPSC CAPF AC 2019: असिस्टेंट कमांडेंट के लिए 24 अप्रैल से upsc.gov.in पर करे ऑनलाइन आवेदन 

इससे पहले भारतीय सेना के मेडिकल,लीगल, एजुकेशनल, सिग्नल्स और इंजीनियरिंग विभाग में महिलाओं की नियुक्तियां की जाती थी,परन्तु अब भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार महिलाएं 25 अप्रैल 2019 से 8 जून 2019 तक सोल्जर जनरल ड्यूटी के पद पर भी आवेदन कर सकती हैं। बता दें कि सेना पुलिस में कुल 20 फीसदी महिलाएं शामिल होंगी। जिसकी जानकारी स्वयं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके दी है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन आरंभ होनें की तिथि 25 अप्रैल 2019
आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2019
पदों की संख्या 100

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

सभी विषयों में 33 प्रतिशत या कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष पास

आयु सीमा (Age)

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष

आवेदन प्रक्रिया (Applying Process)

आवेदन करनें के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी  25 अप्रैल से 08 जून 2019 के बीच ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, तथा अन्य किसी भी जानकारी के लिए https://www.joinindianarmy.nic.in से लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)  

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखे
ऑनलाइन आवेदन हेतु   यहाँ क्लिक करे
ऑफिशियल वेबसाइट यहाँ देखे

ये भी पढ़े: SSC MTS 2019: मल्टी टास्किंग स्टाफ का नोटिफिकेशन हुआ जारी 

Advertisement