IPL 2019: रविवार 12 मई को मुंबई और चेन्नई के बीच टी20 लीग में जमकर मुकबला देखने को मिला हैं| इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर चौथी बार टी20 लोग का ख़िताब अपने नाम किया है| कल के मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 8 विकेट खोते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया|
इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019: इस विश्वकप में कब होगा भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला
वहीं मुंबई की टीम से मैदान में पोलार्ड ने सबसे अधिक 49 (नाबाद) रन बनाकर सबसे अच्छा प्रदर्शन दिया| चेन्नई की टीम से शेन वॉटसन ने सबसे अधिक 80 रन बनाए, इसके बावजूद भी वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें |
इस आखिरी जीत के बाद इन खिलाड़ियों के मिले ये ख़िताब
1.फास्टटेस्ट 50 अवॉर्ड – हार्दिक पांड्या
2.बेस्ट कैच ऑफ द सीजन – कीरोन पोलार्ड
3.इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – शुभमन गिल
4.मैन ऑफ दाबी मैच – जसप्रीत बुमराह
5.फेयरप्ले अवॉर्ड – हैदराबाद
6.सुपरस्ट्राइकर ऑफ द सीजन- आंद्रे रसेल
7.स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन- लोकेश राहुल
8.ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ द सीजन- राहुल चहर
9.ऑरेंज कैप- डेविड वार्नर
10.पर्पल कैप- इमरान ताहिर
11.मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- आंद्रे रसेल
इसे भी पढ़े: रोजा रखने के बावजूद भी इन दो खिलाड़ियों ने खेला क्रिकेट मैच, हो रही है तारीफ – पढ़ें पूरी खबर