लोकसभा चुनाव के लिए अभी सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं हैं| इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, “भाजपा की महिला नेता उनके पतियों के पीएम मोदी से करीबी से घबराती हैं| उन महिलाओं को डर है, कि कहीं पीएम मोदी उन्हें भी अपनी पत्नी की तरह अपने पतियों से अलग ना करवा दें|
इसे भी पढ़े: प्रयागराज में है ऐसा भी परिवार जिसमें 82 सदस्य और 66 वोटर हैं, साथ रहता भी है और वोट भी जरूर देता है
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मायावती ने कहा, ‘मुझे तो यह भी मालूम चला है कि भाजपा में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नजदीक जाते देखकर, यह सोच कर भी काफी ज्यादा घबराती रहती हैं, कि कहीं ये मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग ना करवा दे’|
इसी के साथ अलवर गैंगरेप मामले पर भी मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने अलवर गैंगरेप मामले पर चुप्पी साधी हुई थी| वह इस मुद्दे पर गंदी राजनीतिक करने की कोशिश कर रहे हैं| यह बेहद शर्मनाक है| वह कैसे किसी की बहन और पत्नियों की इज्जत कर सकते हैं, जब राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने अपने पत्नी को ही छोड़ दिया’|
इसे भी पढ़े: BJP ने जारी किया राजीव गांधी का सिख दंगों का वीडियो – क्या है इसमें WatchVideo