IPL / बेंगलुरु ने हासिल की एक रन से जीत, चेन्नई को 5 साल बाद हराया – पढ़े पूरी खबर

0
371

कल 21 अप्रैल को बेंगलुरू और चेन्नई के बीच खेला गया मैच देखने में बहुत रोमांचक रहा क्योंकि कल के इस मैच में दोनों ही टीमो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है | इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 साल बाद हार का सामना कराया है |

Advertisement

जानकारी देते हुए बता दें कि IPL / बेंगलुरु ने चेन्नई को हराकर एक रन से अपनी जीत हासिल की हैं | कल का यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया है | इस मैच के लिए दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर कुल 161 रन ही बना सकी, इसी लक्ष्य को पार करने के लिए उतरी चेन्नई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर कुल 160 रनों तक ही पहुँच सकी | इसलिए उसे एक रन से मात खाकर हार का सामना करना पड़ा |

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019: विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम

बता दें कि बेंगलुरु ने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 2016 में खेले गये मैच में एक ही रन से आपनी जीत हासिल की थी और अब यह जीत हासिल करने के बाद बेंगलुरु को 2 अंक दिए गये है | अभी बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं।

अभी तक आईपीएल में 7 मैच खेले जाने के बाद बेंगलुरु की टीम को चेन्नई के खिलाफ जीत मिली है। वहीं बेंगलुरु ने इससे पहले चेन्नई को 18 मई 2014 को रांची के स्टेडियम पर 5 विकेट से हराकर अपनी जीत दर्ज की थी। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले हुए लेकिन सभी मुकाबलों में चेन्नई ने अपनी जीत दर्ज करते हुए बेंगलुरु को हराया था |

चेन्नई को जीत के लिए आख़िरी ओवर में केवल 26 रन पूरे करने थे। 26 रन बनाने के लिए धोनी और शार्दुल ठाकुर मैदान में थे। तब धोनी ने 5 गेंदों पर 24 रन बनाये  , लेकिन आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गये जिससे बेंगलुरु की टीम अपनी जीत दर्ज कर पायी |

इसे भी पढ़े:IPL 2019: रविंद्र जडेजा के 100 विकेट हुए पूरे जानिए किसके रूप में लिया ये 100वां विकेट

Advertisement