Bihar D.El.ED Notification 2019: 650 सीटों पर एडमिशन के लिए 23 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

0
472

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परिषद ने बिहार के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा के दो वर्षीय कोर्स हेतु 650 सीटों पर एडमीशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल से शुरू होगा|  12वीं की परीक्षा में  50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं| एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा|

Advertisement

ये भी पढ़े: UP Board Result 2019: हाईस्कूल और इंटर छात्रों के लिए बड़ी ख़बर

महत्वपूर्ण विवरण-      

संस्था का नाम बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड
कोर्स का नाम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed)
सीटों की संख्या 650
आवेदन आरंभ होनें की तिथि 23 अप्रैल 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2019
मेरिट लिस्ट घोषित होनें की तिथि 20 मई 2019

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है| आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों  के लिए न्यूनतम अंक सीमा 45 प्रतिशत है|

आयु सीमा (Age)

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है|

यहाँ करे आवेदन

कालेज का नाम वेबसाइट
डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, मुजफ्फरपुर dietrambagh.in
पीटीईसी, पटाही ptecpatahi.harmoniousinfotech.online
पीटीईसी, सोरहत्था, वैशाली www.ptecsurhatha.in

महतवपूर्ण जानकारी

नोटीफिकेशन  देखनें हेतु   यहाँ देखे
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखे

ये भी पढ़े: UP बोर्ड रिजल्ट 2019: 10वीं और 12वीं में फेल छात्र इसी वर्ष होंगे पास, अब नहीं होगा साल बर्बाद

Advertisement