अधिकतर लोगों का क्रिकेट एक पसंदीदा खेल है | बहुत से ऐसे भी प्रसंशक ऐसे भी है जो खेले गये सभी मैचो को देखते हैं, और क्रिकेट से सम्बन्धित बहुत सी दिलचस्प जानकारियाँ जानना चाहते हैं| ऐसी ही एक जानकारी हम लेकर आये है, कि IPL में सबसे ज्यादा छक्के किन बल्लेबाजों ने लागाये हैं |
हम किसी भी मैच की बात करें तो उसमें लोग पहले छक्के और चौकों की ही बात करते हैं | बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं। आइये देखते हैं इसकी पूरी जानकारी |
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस्टोफर हेनरी गेल हैं, जिन्हें क्रिकेट में क्रिश गेल के नाम से जाना जाता है | ये ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके छक्कों के आगे क्रिकेट का मैदान भी छोटा पड़ जाता है | बता दें कि गेल ने अभी तक 112 आईपीएल मैचों में 292 छक्के लगाये हैं और 3994 रन बनाए हैं।
इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले बैंगलोर के रॉयल चैलेंजर्स के एबी डिविलियर्स है जिन्होंने 141 आईपीएल मुकाबलों में 3953 रन पूरे किये हैं और आईपीएल में 186 छक्के लगाए हैं।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 175 मैचों में 40.16 के औसत से 4016 रन अपने नाम किये हैं और इसमें उन्होंने 186 छक्के लगाए हैं।
इसके बाद नाम आता है सुरेश रैना का जो आीपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबलों में शामिल हुए हैं। बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 4985 रन अपने नाम किये हैं और इसके साथ इन्होने आईपीएल 185 छ्क्के लगाए हैं।
अब बात करते है मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की जिहोंने 173 मैचों में 4493 रन बनाये हैं और 184 छक्के लगाए हैं।
अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज और बैंगलोर रायल चैलेंजर के कप्तान विराट कोहली भी इस सूंची में आते है जिन्होंने अब तक 178 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं |