कैंसर का इलाज कराकर स्वदेश लौटे इरफान खान, डाली इमोशनल करने वाली पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की इस खतरनाक बीमारी की खबरों ने उनके फैंस के साथ –साथ पूरे बॉलीवुडको परेशान कर दिया था| बता दें, कि पिछले महीनें ही इरफान खान अपने कैंसर का इलाज कराकर हिंदुस्तान लौटे हैं| इसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा है, कि अब इमरान खान फिल्मी पर्दे पर सभी लोगों के बीच नजर आयेंगे|

Advertisement

यह भी पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को ‘मोटू’ बोलने पर गुस्से में ऐसे दिया जवाब – वीडियो हो रहा

अपने फैन्स को जानकारी देने के लिए इरफान खान ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, कि जीतने की कोशिश में हम यह भूल जाते हैं, कि प्यार का क्या मतलब होता है ? हमे नुकसान होने के बाद याद दिलाया जाता है| मैंने अपने जीवन के इन चरणों पर अपने पैरों के निशान छोड़ दिए हैं, मैं आपके प्यार और आपके समर्थन के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं| आपकी दुआओं से मुझे ठीक होने में बहुत मदद मिली है| अब मैं आपके पास वापिस आ गया हूं| 

इरफान खान के इस पोस्ट के बाद ही उनके फैंस उनके पोस्ट का जवाब देने लगे लोगों ने उन्हें वापसी के लिए गुडलक विश किया| मिली जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द इरफान खान फिल्म हिंदी मिडियम के सीक्वेल में भी नजर आ सकते हैं|

यह भी पढ़े:अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ मूवी के ट्रेलर में आलोक नाथ के दिखने से, ट्विटर पर लोगों ने निकाला गुस्सा

Advertisement