परेश रावल की लोकसभा सीट से BJP ने इस नेता को दिया टिकट, तो रावल ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया

0
324

बुधवार 3 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभिनेता परेश रावल की संसदीय सीट अहमदाबाद पूर्व के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है| इस बार परेश रावल की लोकसभा सीट से BJP ने हसमुख एस पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है| जानकारी देते हुए बता दें, कि पटेल को 2012 में विधायक का पद दिया गया था, और साल 2017 में फिर विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज की थी|

Advertisement

यह भी पढ़े: BJP ने जारी की लिस्ट- रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह और आजमगढ़ से अखिलेश खिलाफ निरहुआ को बनाया उम्मीदवार

अहमदाबाद पूर्व से वर्तमान सांसद परेश रावल ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा था, कि फिल्मों में व्यस्त होने के कारण वह इस बार लोकसभा चुनाव में नहीं खड़ा होना चाहते, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था, ‘मैंने पार्टी को चार-पांच महीने ही बता दिया था, कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, परन्तु अंतिम निर्णय पार्टी का ही होगा|

अब वहीं गुरुवार 4 अप्रैल को एचएस पटेल पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे| इस दौरान परेश रावल भी उनके साथ ही मौजूद रहेंगे| वहीं रावल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अहमदाबाद पूर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार एचएस पटेल को बधाई देने और समर्थन के लिए चेन्नई से मेरे संसदीय क्षेत्र जा रहा हूं. मुझे पूरा भरोसा है, कि वह भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे.|’

यह भी पढ़े: कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा – आप सीधे हो जाएं और सीधे ही चलें

Advertisement