जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी हुआ ढेर, 2 और आतंकी घेरे में

अभी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का कहर जारी हैं, और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ अनंतनाग के वेरीनाग में जारी है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है, और अभी भी इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। अभी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, जिसमें जैश के 4 आतंकी हुए ढेर

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद से ही सुरक्षाबालों नेआतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में लगे हुए हैं|

जानकारी देते हुए बता दें कि इससे पहले पुलवामा जिले में शुक्रवार 7 जून की शाम को मुठभेड़ शुरू हो गई थी| इस मुठभेड़ में सेना ने दो फरार एसपीओ के साथ-साथ चार जैश आतंकियों को ढेर कर दिया| पुलवामा के पंजारण इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने आतंकियों के इस दल को पहले घेराबंदी में लिया था|  

इसे भी पढ़े: मिमी और नुसरत के समर्थन में आयी MLA अलका लांबा, कहा- आतंकी-अपराधी के संसद पहुँचने से परेशानी नही

Advertisement