मिमी और नुसरत के समर्थन में आयी MLA अलका लांबा, कहा- आतंकी-अपराधी के संसद पहुँचने से परेशानी नही

0
408

लोकसभा में इस बार तृणमूल कांग्रेस (TMC) में  बांग्ला सिनेमा की दो एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत शामिल हुई हैं| सोशल मीडिया पर इस समय इनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है| वहीं कुछ लोग उनकी तस्वीर पर ट्रोल भी कर रहे हैं| बता दें, कि जैसे ही मिमी और नुसरत ने संसद भवन में पहले ही दिन एंट्री ली, तभी सोशल मीडिया पर भी उथल-पुथल मच गई|

Advertisement

इसे भी पढ़े: नई-नवेली सांसद पहनावे को लेकर हुई ट्रोल, यूजर्स कह रहे है कुछ ऐसा

View this post on Instagram

Remember your dreams and fight for them🙏 #gratitude #Obliged

A post shared by Mimi (@mimichakraborty) on

सोशल मीडिया पर  इन दोनों सासंदों की मॉडर्न ड्रेसेस और सेल्फी लेने को लेकर खूब चर्चा हो रही है| मिमी चक्रवर्ती  और नुसरत जहां  को खूब ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन उनका सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन भी किया जा रहा है| जहां कुछ लोग उनपर निशाना साध रहे थे तो , वहीं कई नेता उनका साथ देने के लिए  आगे भी आये| आप नेता अलका लांबा ने दोनों के समर्थन में ट्वीट किया है, उनका यह ट्वीट तेजी के साथ वायरल हो रहा है|

मिमी चक्रवर्ती  और नुसरत जहां को लेकर अल्का लांबा ने ट्वीट करते हुए कहा है, कि ‘कुछ गुलाम मानसिकता के रोगी पुरुष, महिला सांसदों के पहनावे को देख कर परेशान हो रहे हैं, अभी से उन्हें महिलाओं की संसद में उपस्थिति चुभने सी लगी है, उन्हें बस कपड़ों से परेशानी है- उन्हें आतंकी-अपराधी-अनपढ़-भ्र्ष्टाचारी-बलात्कारियों के #संसद पहुंचने से कोई परेशानी नही होती |’  

इसे भी पढ़े: अब कांग्रेस नेता ने भी PM मोदी की तारीफ, कहा- ‘नीतियों में गरीब का चेहरा याद रखना चाहिए, मोदी ने सटीक तरीके से इसे अपनाया’

Advertisement