दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को किया गिरफ्तार

0
410

अब पुलिस कर्मचारियों ने एक और आंतकी को अपनी हिरासत में लेने का कारनामा कर दिखाया है| बता दें, कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है| दिल्ली पुलिस ने बसीर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था| मुखबिर की सूचना पर स्पेशल सेल ने मंगलवार 16 जुलाई को बसीर अहमद को गिरफ्तार किया और अभी भी पूछताछ की जारी है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान ने खोला अपना एयर स्पेस

2007 में दिल्ली पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद बशीर को गिरफ्तार किया गया था| इसके बाद उसे निचली अदालत से रिहाई मिल गई थी| इसके अलावा हाई कोर्ट ने उसे सजा सुना दी थी| वह रिहाई के बाद भी हाई कोर्ट में पेश हुआ| इसके बाद अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया और अब खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया| इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इसी साल इसके दो और साथियों को गिरफ्तार किया था | जिनका नाम फैयाज और मजीद बाबा हैं| 

इसे भी पढ़े: 16 जुलाई : आज ही के दिन विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मिली थी मान्यता, जानिए और खास बातें

Advertisement