अभी हाल ही में जेट एयरवेज का परिचालन बंद हो गया है जिससे 22 हजार कर्मचारियों के सामने रोजगार की समस्या उत्त्पन्न हो गयी है | किसी भी व्यक्ति के जीवन में आमदनी का स्रोत बंद जाने पर उसके जीवन में अशांति फ़ैल जाती है | इस समय यह कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है | ऐसे टाइम पर इन कर्मचारियों का सहारा सोशल मीडिया बन रहा है | कई कारोबारियों ने इन्हें जॉब ऑफर की है |
ये भी पढ़ें: नौकरी मिलेगी तुरंत अगर फटाफट रिज्यूम से हटा दें ये 8 चीजें
स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह है, इन्होंने 100 पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा टेक्निकल-एयरपोर्ट स्टाफ को जॉब ऑफर किया है | इसी दौरान एक पब्लिशिंग कंपनी के मालिक (@ksmkkbookscom) ने जेट के दो कर्मचारियों को जॉब दे दी है | दोनों कर्मचारियों को कस्टमर सपॉर्ट फंक्शंस में शामिल किया गया है |
पीआर फर्म और मॉडलिंग एजेंसी ने भी जेट के कर्मचारियों जॉब ऑफर की है | सिंह ने कहा, “हम जैसे विस्तार और वृद्धि कर रहे हैं, हम उन्हें पहली प्राथमिकता दे रहे हैं, जिन्होंने जेट एयरवेज के दुर्भाग्यवश बंद होने पर अपनी नौकरी गंवाई है, जेट के डूबने से जॉब मार्केट को उच्च गुणवत्ता वाले कैंडिडेट्स उपलब्ध हुए हैं ” |
रेडियो मिर्ची के चैनल मिर्ची लव की नैशनल प्रोग्रामिंग हेड RJ इंदिरा रंगराजन (ट्विटर हैंडल- indu_r) ने भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे जेट कर्मचारियों को अपने चैनल में कंटेंट राइटर्स और RJ के रूप में जॉब देना चाहती है | रेडियो मिर्ची टाइम्स ग्रुप का हिस्सा है।
I-GLAM एक मॉडलिंग कंपनी है, यहाँ से डी देवजानी (@dnaddevjani) ने मॉडलिंग में जाने की इच्छा रखने वाले जेट कर्मचारियों को जॉब ऑफर की है |
ये भी पढ़ें: IDBI Bank SO Recruitment 2019: 120 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी