IDBI Bank SO Recruitment 2019: 120 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

0
398

आईडीबीआई बैंक भारत की प्रसिद्ध बैंक है, बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है | पदों की कुल संख्या 120 है, योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है | नोटिफिकेशन में दी गयी पात्रता यदि आप के पास है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के लिए आपको इस पेज को स्क्रॉल करना होगा नीचे आपको आधिकारिक वेबसाइट का लिंक मिलेगा आप उसकी सहायता से आवेदन कर सकते है |

Advertisement

ये भी पढ़ें: SBI Bank Recruitment 2019: 8,653 क्लर्क पदों के लिए Notification जारी

कुल पदों की संख्या (Total Number Of Posts)

120 पद

पद का नाम (Posts Name)

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर

योग्यता (Eligibility)

जीएम – संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव के साथ एमबीए डिग्री / सीए परीक्षा उत्तीर्ण / सीएफए उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस पद के लिए पात्र होंगे।

डीजीएम –  सीए के साथ मास्टर्स डिग्री वाले उम्मीदवार, सीएफए परीक्षा प्रासंगिक क्षेत्र कार्य अनुभव के साथ उत्तीर्ण इस पद के लिए पात्र होंगे।

एजीएम  – संबंधित क्षेत्र के अनुभव के साथ मास्टर्स डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे |

प्रबंधक  – सीए के साथ मास्टर्स डिग्री वाले उम्मीदवार, संबंधित क्षेत्र के अनुभव के साथ सीएफए परीक्षा उत्तीर्ण इस पद के लिए पात्र होंगे।

आयु सीमा (Age Limit)

DGM – 35 से 45 वर्ष

एजीएम (मोबाइल बैंकिंग / व्यवसाय भौतिक डिजिटल / उत्पाद और प्रीपेड साधन / आईटी) –  28-40 वर्ष

बाकी सभी एजीएम पद – 28 से 36 वर्ष

प्रबंधक – 25 से 35 वर्ष

जीएम – 38 से 45 वर्ष

वेतन (Salary)

जीएम – 36,200 -58,400 रूपये

डीजीएम – 33,600 – 53,900 रूपये

एजीएम –  42,020 – 51,490 रूपये

प्रबंधक –  31,705 – 45,950 रूपये

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के द्वारा किया जायेगा |

आवेदन फीस (Appliying Fees)

1. SC/ ST/ PWD: 150 रुपये

2. सामान्‍य वर्ग/ EWS/ OBC: 700 रुपये

ऐसे करें अप्लाई (Applying Process)

आवेदन करने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/idbibsoapr19/basic_details.php पर जाना होगा |

इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन का एक फॉर्म मिलेगा | आपको उसमें पूछी गयी जानकारी को सही- सही भरना है | जिसके बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है |

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी |

फीस जमा होने के बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है | आप इस प्रकार से आवेदन कर सकते है |

आवेदन शुरू होने की तिथि 18 मार्च 2019
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019
अधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन || लॉग इन
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़ें: शिक्षकों पदों पर 14 हजार से अधिक निकली बंपर भर्तियां.

Advertisement