जेएनयू की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 15 अप्रैल है आखिरी तारीख

0
639

अब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मार्च से आवेदन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऐकडेमिक सेशन 2019-20 में सारे कार्यक्रमों के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। इस बार एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जायेगा, तथा इसकी परीक्षा 27 मई से आरंभ कर दी जायेगी|

Advertisement

यह भी पढ़े: लेखपाल भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2019 : 1364 लेखपाल के पदों पर आवेदन 5 अप्रैल तक

पहले जेएनयू में दिसंबर में एंट्रेस एग्जाम होते थे, लेकिन इस बार यह मई को ही कराए जायेंगे |यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन होगा। इसमें पूछे जाने वाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव रहेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गयी है| एनटीए द्वारा ई-प्रॉस्पेक्टस 15 अप्रैल को अपलोड कर दिया जायेगा। इसमें 3383 सीटों के लिए ऐडमिशन किये जायेंगे। इनमें 1043 सीटें एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम की रहेंगी और एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 127 शहरों में किया जायेगा|

महत्वपूर्ण तिथियाँ और जानकारी

फॉर्म सही करने की तारीख-17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक

ऐडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया -22 अप्रैल से

एंट्रेंस एग्जाम -27, 28, 29 और 30 मई

एमफिल और पीएचडी के रिजल्ट – 10 जून

वाइवा – 26 जून से 3 जुलाई तक

मेरिट लिस्ट -18 जून तक

बीए ऑनर्स प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन -10 जुलाई

 एमए, एमएससी और एमसीए के लिए रजिस्ट्रेशन- 11, 12, 13 जुलाई को

 एमफिल, पीएचडी, एमटेक, मास्टर्स-पब्लिक हेल्थ और पीजी डिप्लोमा के लिए रजिस्ट्रेशन-15, 16 और 17 जुलाई

यह भी पढ़े: KVS Admission 2019-20: शुरू हो गये 1 मार्च से ऑनलाइन आवेदन

Advertisement