पीएम नरेंद्र मोदी ने आमिर खान, सलमान खान को किया ट्वीट, तो आमिर ने कुछ यूं दिया जवाब

अब लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान के साथ चुनावी आगाज हो चुका है | मतदान के लिए सभी पार्टियाँ लोगों को प्रेरित करने में लगी हुई हैं | इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी लोगों से मतदान के लिए प्रेरित करने के खातिर Twitter पर अपील करते हुए युवाओं से इस कर्तव्य को निभाने के लिए कहा था | अब पीएम मोदी ने आमिर खान, सलमान खान को भी ट्वीट करके कहा है कि वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य है| डियर सलमान खान और आमिर खान, यह समय युवाओं को वोट देने के लिए अपने अंदाज में मोटिवेट करने का है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब – भविष्य के लिए करें वोट

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर आमिर खान ने अपने अंदाज में जवाब दिया कि ‘एकदम सही सर, माननीय प्रधानमंत्री | दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने के नाते हम सबको इसमें शामिल होना चाहिए | आओ अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करें |’

जानकारी देते हुए बता दें कि प्रधानमंत्री के इस अपील से बॉलीवुड एक्टर भी इस दौर में शामिल होने के लिए तैयार हो गये है |

इसे भी पढ़े: PM मोदी ने ट्विटर के जरिये राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव से की अपील – कही ये बात

Advertisement