जॉन अब्राहम की मूवी ‘रोमियो अकबर वॉल्‍टर’ का पोस्‍टर हुआ जारी यहाँ देखे

बॉलिवुड ऐक्‍टर जॉन अब्राहम की आने वाली मूवी ‘रोमियो अकबर वॉल्‍टर’ का पोस्‍टर दर्शकों के बीच जारी कर दिया गया है | हाल ही में जारी किये गये पोस्टर में अब्राहम का अंदाज बिलकुल अलग दिख रहा है, जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस मूवी में अब्राहम का किरदार बहुत बेहतरीन रहेगा | 

Advertisement

इस पोस्टर में जॉन मुंह में सिगरेट लगे हुए काफी अच्छे लग रहें और किसी दूसरी फिल्मों में इनका यह अंदाज नहीं देखने को मिला है, जॉन ने स्वयं इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है, और उसमें लिखा है,एक आदमी कई चेहरे |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मूवी को 12 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी|इ स मूवी में जॉन के साथ-साथ मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर ख़ास किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे |

इन स्थानों पर हुई फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म में 1970 के दशक में घटी सच्ची घटनाओं को पिरोया गया है। इस फ़िल्म की शूटिंग  गुजरात, श्रीनगर, दिल्ली और नेपाल के बॉर्डर पर की गई है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल हैं, उन्होंने बताया है, कि अब्राहम अपने अलग लुक में इस बार ‘भारी भरकम बॉडी के बजाए थोड़े दुबले लुक में दर्शकों के सामने आयेंगे | 

जॉन अब्राहम से पहले यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई थी, परन्तु, डेट्स नहीं होने के कारण उन्‍होंने इस फ़िल्म को करने से इनकार कर दिया |

Advertisement