हमेशा कान में हैडफ़ोन लगाए रहते हैं तो आपके लिए ही है ये चेतावनी

इस मोबाइल युग में हम अधिकांश लोगों को कान में हैडफ़ोन लगाये हुए देखते है | ऐसे लोग कहीं भी जाते हैं, तो अपने कान में हैडफ़ोन अवश्य लगाये रखते हैं, इसके साथ ही लोगों को हैडफ़ोन लगाकर गाना सुनना तो एक फैशन बन चुका है|   

Advertisement

यदि आप भी हेडफोन लगाकर गाने सुनते हैं या फिर घंटों किसी से हैडफ़ोन लगाकर बात करतें हैं, तो आप अपनी इस आदत को बदल दीजिये क्योंकि, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक सिद्ध हो सकता है, आईये जानते है, कान में हैडफ़ोन लगानें से क्या हानियाँ होती है|

सुनने की शक्ति कम हो जाना

हर एक हैडफ़ोन में उच्च डेसीबल साउंड वेव्स रहते हैं| इसके प्रभाव से आपकी सुनने की शक्ति काफी कम हो सकती हैं या फिर आप अपनी सुनने की शक्ति को खो भी सकते हैं, इसके अतिरिक्त अगर आप 90 डेसीबल से अधिक  आवाज में गाना सुनना पसंद करते हैं, तो ऐसा करने से आपके कान में इंफेक्शन होने की पूरी संभावना रहती है। 

कानो का निर्जीव अवस्था में जाना

कान में इंनफेक्शन के अतिरिक्त यदि आप काफी लम्बे समय से कान में इयरफोन लगाकर गाना सुन रहें है, तो इससे आपके कान बिलकुल निर्जीव जैसे हो सकते है । हैडफ़ोन का अधिक इस्तेमाल करने से आपको कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इन समस्याओं से दूर रहने के लिए आपको हैडफ़ोन अधिक लगाने की अपनी आदत को बदलना होगा | 

कान में दर्द

अधिक समय तक हैडफ़ोन लगाकर गाने सुनने से आपके कानों में भी दर्द हो सकता है,  इसका अधिक समय तक उपयोग करने से कान के अतिरिक्त कान के आसपास के सभी हिस्सों में दर्द महसूस होने लगता है, जो आपको अभी महसूस नहीं होता है, परन्तु कुछ समय बाद यह एक समस्या के रूप में आपके सामने आयेगा |   

हवा के प्रवाह होने में समस्या

कान में अधिक समय तक इयरफोन लगाने से आपके कान में हवा का प्रवाह नहीं हो पाता है, जिससे कान में संक्रमण होने के साथ ही आप हमेशा के लिए अपने सुनने की शक्ति खो सकते है|

दुर्घटनाओं का अहम कारण

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो कहीं भी जाते है तो अपने कान में हैडफ़ोन लगाय रहते हैं, और उनका ऐसा करने से उन्हें बाहर की आवाजें बहुत कम सुनाई पड़ती  हैं, जिससे उनके साथ काफी खतरनाक दुर्घटना हो जाती हैं| यहाँ तक कि उन्हें अपनी जान भी गवानी पड़ जाती है|

मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव यदि आप सोंचे कि, आप हैडफ़ोन के स्थान पर हैंडफ्री का इस्तेमाल कर सकते है, तो यह भी आपके लिए उतना ही हानिकारक है| हैडफ़ोन से निकलने वाली विद्दुत तरंगे सीधे आपके मस्तिष्क पर प्रभाव डालती हैं| अब आप इन समस्याओं से बचने के लिए हैडफ़ोन लगाना बंद कर दीजिये|

Advertisement