Kader Khan Death: 81 साल के थे, कनाडा में होगा अंतिम संस्कार

हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं लेखक कादर खान का 31 दिसंबर को निधन हो गया, वह 81 वर्ष के थे, और वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे | खान साहब कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे | उनके बेटे ने बताया कि, वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, वह दोपहर को कोमा में चले गए थे | कादर खान के बेटे सरफराज के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा, क्योंकि हमारा पूरा परिवार यहीं हैं, और हम यहीं रहते हैं, इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं |

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी और डॉक्टर उन्हें नियमित वेंटीलेटर तथा बीपीएपी वेंटीलेटर पर रखे हुए थे । सुपर न्यूक्लियर पाल्सी बीमारी के कारण उन्हें चलने में भी दिक्कत आ रही थी और याददाश्त भी कमजोर हो गई थी । कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया, कि पिछले कुछ महीने से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और पिछले कुछ दिनों से वे अस्‍पताल में थे | हमने हरसंभव कोशिश की लेकिन उन्‍हें जाने से रोक न सके |

काबुल में जन्मे कादर खान ने वर्ष 1973 में राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘दाग’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में किरदार निभाया | अभिनेता बनने से पहले उन्होंने रणधीर कपूर, जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के लिए संवाद लिखे थे,  उन्होंने लगभग 250 से अधिक फिल्मों के लिए संवाद भी लिखे हैं |

Advertisement