कंगना के साथ खड़ी हुई #MeTooसे हड़कंप मचाने वाली तनुश्री, बोली कुछ ऐसा – आप भी पढ़े

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फ़िल्म को लेकर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से काफी नाराज चल रही हैं | बता दें कि कुछ समय पहले ही कंगना की फ़िल्म ‘मणिकर्णिका’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है | उनका कहना हैं कि उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को बॉलीवुड में कहीं से भी सपोर्ट नहीं किया जा रहा है |

Advertisement

कंगना ने मीडिया के सामने भी अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है | मीडिया के सामने आने के बाद कंगना की फ़िल्म मणिकर्णिका के सपोर्ट में एक-एक करके बॉलीवुड के सभी एक्टर्स आने लगे है | कंगना से बॉलीवुड एक्टर आलिया ने माफी की याचना की हैं, तो वहीं अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिये कंगना का सपोर्ट किया है |

इसके बाद कंगना को एक ऐसे एक्ट्रेस का सपोर्ट मिल गया है जिसके बाद शायद ही उन्हें किसी और के सपोर्ट की आवश्यकता पड़े | बता दें कि कंगना के साथ अब 2018 में #MeToo से सारे देश में हड़ंकप मचाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता शामिल हो गई हैं दत्ता ने कंगना का पूरा सपोर्ट करते हुए एक लंबा ब्यान दिया है | जिसमें उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड के सारे Male और Female एक्टर्स आपसे डरते हैं तभी तो आपके सपोर्ट में कोई भी नहीं खड़ा हुआ है | 

इसके बाद बताया कि कंगना एक ऐसी एक्टर्स जो अपने दम पर फ़िल्म को अंजाम देती है | ऐसा सारे एक्टर्स कहाँ कर सकते हैं, तभी तो अभी तक सारे एक्टर्स चुपचाप बैठे हुए थे और कहा कि बिना किसी के मदद से इस अकेली कंगना ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाकर ‘आउट साइडर्स’ के लिए उदाहरण को अपने नाम कर लिया है | इस तरह करना कोई मामूली बात नहीं है | कंगना की इतनी बड़ी कामयाबी को देखकर बॉलीवुड ‘frat boys club’ केवल हाथ पर हाथ रखे दिख रहे हैं |

Advertisement