ई पेमेंट के मामले में बिहार के लोग निकले उत्तर प्रदेश से आगे हैं

0
304

आपने अक्सर सुना होगा कि अभी तक अधिकतर मामलों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहता आया है, लेकिन इस बार ई-पेमेंट के मामले में बिहार के लोग उत्तर प्रदेश के लोगों से आगे हो गये हैं | वहीं उत्तर प्रदेश के लोग ई पेमेंट का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं |

Advertisement

बता दें कि ई-पेमेंट के जरिये बिजली का भुगतान करने की सूची में झारखंड ने अपना स्थान चौथे नम्बर पर दर्ज किया हैं, जबकि झारखंड में स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा कुछ ख़ास नहीं है । वहीं बिजली विभाग के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2018 के दिसम्बर महीने में ई-पेमेंट के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने के मामले में पंजाब ने सूची में अपना नाम पहले नंबर पर दर्ज करा लिया और आंध्र प्रदेश दूसरे नम्बर पर है, इसके साथ राजस्थान का तीसरा और झारखंड का चौथा स्थान मिला|

आपको जानकरी दें दे कि पंजाब में 38.24 फीसदी व्यक्ति ई पेमेंट के माध्यम से बिल का भुगतान करते हैं और राजस्थान में 26.97 फीसदी, झारखंड में 26.03 फीसदी व्यक्ति मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से बिल जमा करते हैं ।

इन राज्यों में ई पेमेंट का इतना इस्तेमाल

राज्य ई-पेमेंट
आंध्रप्रदेश33.12 फीसदी
राजस्थान 26.97 फीसदी
झारखंड26.03फीसदी
हरियाणा 25.94 फीसदी
उत्तराखंड 25.91 फीसदी
बिहार 20.66 फीसदी
उत्तरप्रदेश 15.30 फीसदी

विभाग के एक बड़े अधिकारी ने जानकारी दी है, कि सरकार इसी प्रयास में लगी हुई है कि उत्तर प्रदेश के 50 फीसदी बिजली उपभोक्ता ई-पेमेंट के माध्यम से अपना बिल जमा करे | राज्य सरकार ई-पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कुछ प्रोत्साहन राशि (कैश बैक)  देने की योजना बना रही है |

Advertisement