सेट पर कुछ इस अंदाज में मनाया गया कपिल शर्मा का बर्थडे, सनी लियोनी ने भी दी बधाई

0
442

कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा का 2 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाते है| कपिल अपने कॉमेडी अंदाज के लिए देश के साथ-साथ विदेशों में भी मशहूर हैं| कपिल का लाइव परफॉर्म देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से उनके शो पर आते हैं| वहीं कपिल की टीम ने भी शो वाले दिन कुछ ऐसा कर दिया, कि कपिल को विश्वास ही नहीं हो रहा था|

Advertisement

वैसे तो कपिल का बर्थडे आज 2 अप्रैल को होता है, लेकिन कपिल शर्मा की टीम ने उनके फैन्स के साथ उनका बर्थडे 31 मार्च वाले एपिसोड में मनाया|

यह भी पढ़े: देश के खिलाफ बोलना नवजोत सिंह सिद्धू को पड़ा भारी, द कपिल शर्मा शो से निकाले गये बाहर

31 मार्च को खास एपिसोड में कपिल शर्मा के साथ गणेश आचार्य और रेमो डिसूजा भी उनके साथ मौजूद थे, क्योंकि कपिल शर्मा और रेमो का बर्थडे एक ही दिन 2 अप्रैल को मनाया जाता है| शो पर अचानक दो केक देखकर और इस सरप्राइज से कपिल और रेमो दोनों ही काफी हैरान हो गये थे| इसके बाद पूरी टीम ने साथ मिलकर केक काटा और कपिल-रेमो को विश किया|

वहीं कपिल का बर्थडे ट्विटर पर इस समय छाया हुआ है| अब कपिल शर्मा के फैन्स के साथ-साथ कपिल को एक स्पेशल दोस्त ने भी मैसेज किया, उनकी यह दोस्त यह और कोई नहीं, कपिल शर्मा को सनी लियोनी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए हैप्पी बर्थडे लिखा, इसके बाद कपिल ने भी उन्हें रिप्लाई करते हुए ‘थैंक्स सनी’ कहा|

यह भी पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक 2 : पाकिस्तान हमले पर अब क्या बोल गए सिद्धू – पढ़े पूरी खबर

Advertisement