देश के खिलाफ बोलना नवजोत सिंह सिद्धू को पड़ा भारी, द कपिल शर्मा शो से निकाले गये बाहर

0
300

14 फरवरी की शाम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 42 जवान शहीद हो गए। देश का प्रत्येक शख्‍स गुस्‍से से भरा हुआ है। आतंकी हमले के बाद ट्व‍िटर पर लोगों का गुस्‍सा दिखाई दे रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी कलाकारों ने देश के शहीद जवानों को लेकर शोक प्रकट किया है, वहीं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की आतंकी हमले को लेकर की गई बयानबाजी से उन्हें द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है। चैनल ने उन्हें रिजाइन करने के लिए कहा है।

Advertisement

पूर्व क्र‍िकेटर, पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो के साथ काफी समय से जुड़े हुए थे ।हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए सिद्धू ने कहा था, कि कुछ लोगों के कारण पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी, और मैं भी इसका विरोध करता हूं, परन्तु हिंसा हमेशा निंदनीय है, और जिन्होंने भी ऐसा किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। ट्वीटर पर कुछ इस तरह से आ रही है प्रतिक्रिया-

सिद्धू उस समय से विवाद में घिरे हैं, जब वह पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे, उस समय भी उनकी काफी निंदा की गई थी। अब ऐसे में उनके इस बयान के बाद एक बार फिर से उनकी आलोचना की जा रही है।

नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से भड़के सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान के बाद न सिर्फ सिद्धू को शो से हटाने की मांग कर रहे थे, बल्कि कुछ यूजर्स द कपिल शर्मा शो भी बैन करने की मांग कर रहे हैं| सिद्धू के बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को फिलहाल शो से हटा दिया गया है |

Advertisement