कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को आतंकियों का सफाया करने में बड़ी कामयाबी मिली है | मंगलवार रात से ही आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में  सुरक्षा बलों ने 2 आतंकिय़ों को ढेर कर दिया है| इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शव भी बरामद कर लिया है|  उन दोनों आतंकियों  के पास से सुरक्षा बालों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया  है| अभी आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  पुलवामा में हुए मुठभेड़ में एक जवान हुआ शहीद, यहाँ इंटरनेट सर्विस बंद

जानकारी देते हुए बता दें, कि कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को  कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी| इसके तुरंत बाद से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में गोपालपोरा इलाके में पुलिस के साथ साझा सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया और जैसे ही ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों ने देखा तो उन लोगों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया| वहीं आतंकियों को टक्कर देते हुए सुरक्षाबालों ने मोर्चा संभाला और उनका मुंह तोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया|

चुनाव से पहले ही सरहद पर हलचल तेज है| आतंकियों ने मंगलवार को पुलवामा में सीआरपीएफ की चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था, परन्तु उनकी इस कार्यवाही में कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि यह ग्रेनेड चौकी के पास गिरकर तेज धमाके के साथ फट गया था| सुरक्षाबलों ने इस हमले के बाद से सघन तलाशी अभियान शुरू किया था, जो अभी जारी है|  

इसे भी पढ़े: गुवाहाटी में मॉल के बाहर हुआ आतंकी ब्लास्ट जिसमे 6 घायल, जारी हुआ अलर्ट

Advertisement