गुवाहाटी में मॉल के बाहर हुआ आतंकी ब्लास्ट जिसमे 6 घायल, जारी हुआ अलर्ट

0
339
credit by ani

केंद्र सरकार की जीरों टॉलरेंस नीति के बावजूद आतंकी हमले होते जा रहे है, अब असम राज्य में यह वारदात घटित हुई है | असम की राजधानी गुवाहाटी में कल शाम एक बम विस्फोट हुआ है, जिसमें छ: लोग घायल हो गए है | इन घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहाँ पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है |

Advertisement

ये भी पढ़ें: बंगाल हिंसा पर TMC ने BJP पर लगाए आरोप कहा – बंगाल के बाहर से बुलाये गए थे गुंडे

गुवाहाटी की जू रोड बहुत ही व्यस्त जगहों में से एक माना जाता है | यहाँ कल रात करीब 8 बजे एक मॉल के बाहर ग्रेनेड बम से ब्लास्ट किया गया, जिसके तहत पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है | गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार है, जब इनसे इस मामले में पूछा गया तो इन्होंने बताया कि ” इलाके में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और इस मामले में फरेंसिक विभाग के अधिकारियों के साथ जांच की जा रही है” |

सीएम सोनोवाल का रिएक्शन

विस्फोट होने के बाद सीएम सोनोवाल ने डीजीपी से इसके विषय में जानकारी ली और घायलों को हर प्रकार कि सुविधा मुहैया कराने का आदेश जारी किया | इस घटना के पीछे आतंकी संगठन उल्फा का हाथ माना जा रहा है | विस्फोट की जाँच के लिए घटना पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और घटना स्थल को चारों तरफ से घेर लिया गया है | जाँच पूरी होने के बाद सीएम सर्बानंद सोनोवाल की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया जायेगा |

ये भी पढ़ें: इस हॉलीवुड एक्टर की पुल से गिरकर हुई मौत, अंतिम समय में लिखी ऐसी बात – यहाँ जानें

Advertisement