जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद अभी देशवासियों का क्रोध कम नहीं हुआ, अभी भी उनके दिलों और दिमाग में आक्रोश भरा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐलान किया है कि इस भयानक हादसे में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला जरुर लिया जाएगा |
सरकार पूरी तरह से पाकिस्तान को चारों ओर से घेरने की तैयारी करने में लगी हुई है। अब इस हमले से पूरी तरह से आग बाबूला हुए डॉक्टर कुमार विश्वास राजनेताओं पर भड़के और बोले, कि दिल्ली वालों को कब समझ में आयेगा, कि जब कुत्ता पागल हो जाता है, तो उसे गोली मारकर सीधा रास्ता दिखाया जाता है।
कुमार विश्वास ने अपनी एक कविता के जरिये राजनेताओं पर शिकंजा कसा है, और ट्वीट कर कहा है कि, ‘देश को आगे ले जाएँ या फिर अपने बेटों की लाशें ढोते रहें? इसी कश्मकश में हर जीती हुई बाजी हाथ से निकल जाती है, आखिर दिल्ली वाले ये बात कब समझेंगे कि? जब कुत्ता पागल हो जाए तो उसे गोली मार दी जाती है।’यही पाकिस्तान के साथ भी होना चाहिए
बता दें, कि 14 फरवरी को आतंकियों ने अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए विस्फोटकों से लदी एक कार कोएक आतंकी ने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी| उस बस में बैठे 40 जवान शहीद हो गये थे, जबकि उसमें से कुछ घायल भी हो गये थे| पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती टीम ने इस भयानक हादसे को अंजाम दिया है|