कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने पर कुमार विश्वास ने किया ट्वीट, कहा – ‘बुआ के भतीजे भिखारी हो गए’

सोमवार 5 अगस्त को  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने  राज्यसभा  में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की गुजारिश करते हुए प्रस्ताव पेश किया है, जिस पर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी  के बागी नेता कवि कुमार विश्वास ने लगातार चार ट्वीट किए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि, यह एतिहासिक क्षण है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर भी जबरदस्त तंज कसा है।’

Advertisement

इसे भी पढ़े:  Article 370 : महबूबा मुफ्ती ने कहा – ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए आज काला दिन है’

उन्होंने ट्वीट किया है- ‘आज ही धंधा बंद हुआ और आज ही बुआ और महबूबा के ये भतीजे कपड़े फाड़कर भिखारी भी हो गए।’ 

ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा है- ‘भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार ! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लम्बित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें ! ये ऐतिहासिक क्षण है।’

“दर्द कहाँ तक पाला जाए,

युद्ध कहाँ तक टाला जाए,

तू भी है राणा का वंशज,

फेंक जहाँ तक भाला जाए”’

वहीं, एक अन्य ट्वीट में कवि कुमार विश्वास ने एक कविता की दो पंक्तियां भी लिखी हैं।

इसी के साथ एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में प्रतिद्वंद्वी नेताओं पर ट्वीट किया है।  

इसे भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35(ए) हटा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बनेंगे अलग केंद्र शासित प्रदेश

Advertisement