कुम्भ 2019 : जाने से पहले जान लें कहाँ ठहरे, कैसे होगी बुकिंग , जाने सब कुछ यहाँ

kumbh mela

अगर आप अगले महीने से शुरू हो रहे अर्द्धकुंभ में जाने की तैयारी कर रहें हैं, तो जरुर जाएँ वैसे तो अगले महीने से न्यू इयर भी शुरू हो जाएगा और न्यू इयर में तो अधिकतर लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते ही हैं | अगर आप न्यू इयर में कुम्भ जा रहें हो तो इस बार वह  वहां पर आपको रुकने की कोई दिक्कत नहीं रहेगी, आप वहां पर आनंद के साथ रुक सकेंगे | यदि आप कुम्भ जाने का पूरा मन बना चौके है,  तो जाने से पहले यह जान ले कि वहां रुकने का प्रबंध कैसा है? वहां कमरे कितने रहेंगे, उन कमरों में क्या-क्या सुविधा रहेगी और इन सुविधाओं का बजट कितना रहेगा और आप कैसे इसकी बुकिंग कर सकेंगे |

Advertisement

कुंभ के दौरान प्रयागराज में ठहरने के लिए कई टेंट सिटी बनाई गई है जहां कई लग्जरी टेंट भी स्थित हैं | इसके अलावा टेंट में काफी ऐसी सुविधाएँ रहेंगी जो बड़े-बड़े फाइव स्टार होटेल में आपको उपलब्ध होती हैं | यूपी सरकार ने दिल्ली की हितकारी प्रॉडक्शन ऐंड क्रिएशंस के साथ लग्जरी टेंट सिटी ‘इंद्रप्रस्थम’ तैयार कर दिया है।

इंद्रप्रस्थं में सुविधाएँ 

‘इंद्रप्रस्थं’ में कौन-कौन सी सुविधाएँ इसमें जगह तो कम है, लेकिन आपको सुविधाए सभी   होंगी यहाँ पर सबसे कीमती टेंट 35 हजार का है। जिसे आप एक रात के लिए 35 हजार में बुक कर सकते हैं | यह 900 स्क्वॉयर फीट में बना हुआ है, जिसमें दो बेडरूम और एक लिविंग रूम बना हुआ है। इसमें आपको फर्निचर से लेकर, बेड और प्राइवेट वॉशरूम, एलईडी टीवी और बाकी लग्जरी सामान भी मिलेगा | यही टेंट इंद्रप्रस्थम का सबसे मंहगा टेंट है। इसके अतिरिक्त यहाँ पर 600 कॉटेज टेंट मौजूद हैं, जिसमें 200 लग्जरी और 250 डीलक्स टेंट रहेंगे | आप इन कमरों को एक रात के लिए 16 हजार और 12 हजार रुपये की कीमत में बुक कर सकते है। इन टेंट्स में पर्सनल गंगा घाट का लुत्फ रहेगा जहां से आप नदियों के संगम का लाजवाब नजारा देख सकेंगे ।

महंगे टेंट की कैसे करनी हैं बुकिंग

इसकी बुकिंग के लिए आप इस लिंक https://kumbh.gov.in/hi/tent-city पर जाकर इंद्रप्रस्थम की वेबसाइट और फोन नंबर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। या फिर आप इंद्रप्रस्थम की वेबसाइट से भी बुकिंग करा सकते हैं।

Advertisement