हाल ही SSR (Sushant Singh Rajput) को लेकर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्ताग्राम पर नया पोस्ट शेयर किया है,जिसमे उन्होंने सुशांत सिंह का वाइट बोर्ड भी नज़र आ रहा है| पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा कि सुशांत सिंह 29 जून से कुछ नये काम शुरू करने वाले थे जिसमे ” सुबह जल्दी उठकर अपना बेड बनाना, किताबे पढ़ना, सीरीज और फिल्में देखना, गिटार सीखना, वर्कआउट करना, मेडिटेशन करना, अपने आस-पास को साफ और स्वच्छ करना, याद करो, प्रेक्टिस करो और फिर से दोहराओ ” वाइट बोर्ड पर लिखा हुआ था|
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और साथ ही SSR के फैन्स द्वारा उनकी अचानक मृत्यु को लेकर सीबीआई जाँच के लिए भी मांग की गयी है| निश्चित ही सुशांत सिंह जैसे होनहार एक्टर के द्वारा ऐसा किया जाना उनके चाहने वालो को सही नहीं लग रहा है| फिलहाल केस को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही और जल्द ही कुछ न कुछ कामयाबी मिलने के आसार है|
इस केस को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर जाँच के विषय में सवाल उठाये है और उन्होंने देश के प्रधानमन्त्री को भी इसके लिए पत्र लिखा है| फिलहाल पटना पुलिस ने केस में एफआईआर दर्ज कर ली है|