रिलायंस जियो रिजल्ट 2020: पहली तिमाही में करीब दोगुना बढ़ा मुनाफा

0
632
Mukesh Ambani at RIL AGM

भारत में विश्व का सबसे बड़ा लॉकडाउन लगने का फ़ायदा कही न कही टेलिकॉम कंपनीज को होना लाज़मी ही था| इसका असर रिलायंस जिओ के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही से समझा जा सकता है| जिओ ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की तुलना में लगभग दोगना मुनाफा लिया है|

Advertisement

इसका कारण देश में लॉक डाउन से जिओ को काफी नये यूजर भी मिलना शामिल है जिन्होंने कोविद 19 लॉकडाउन के दौरान काफी इन्टरनेट सर्विसेज यूज़ की है| जिससे जिओ का प्रति यूजर मुनाफा भी साथ में बढ़ा

जिओ का 2020 – 21 की पहली तिमाही में मुनाफा 2,520 करोड़ रहा जोकि पिछले साल की पहली तमही में 891 करोड़ था जिससे करीबन 180% का मुनाफा जिओ ने पिछले साल की तुलना में अर्जित किया है| इसके साथ ही

पहली तिमाही में रिलायंस जियो का औसतन रेवेनुए प्रति यूजर 7.4 फीसदी से बढ़कर 140.3 रुपये रहा है जो पिछली तिमाही में 130.6 रुपये दर्ज़ किया गया था, जिसमे जिओ ने जून तिमाही में करीब 16,557 करोड़ की आय प्राप्त की है| पहली तिमाही में प्रति यूजर डाटा खपत 12.1 GB भी दर्ज़ की गयी|

Advertisement