विधानमंडल में आज पेश होगा वित्तीय वर्ष 2019-2020 का पहला अनुपूरक बजट

मंगलवार 23 जुलाई को विधान सभा और विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2019-2020 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। यह बजट करीब 15 हजार करोड़ रुपये तक पेश किया जाएगा| जानकारी देते हुए बता दें कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपना यह तीसरा अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इस बार का अनुपूरक बजट पिछले दो बार से बड़ा होगा।

Advertisement

इसे भी पढ़े: 2020 के बाद मालदीव को बजट का 15 फीसद सिर्फ चीन का कर्ज चुकाने में देना होगा

इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि, योगी सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का पेश किया जा  सकता है। बता दें, कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सरकार का पहला अनुपूरक बजट 11 हजार 388 करोड़ रुपये का पेश किया गया था, इसके बाद वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट 8 हजार 54 करोड़ रुपये का पेश हुआ था |

योगी सरकार इस बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का  निर्माण कराने के विचार में हैं। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे और बलिया लिंक एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को भी आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसके अतिरिक्त इस बजट में प्रदेश में सात और शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने और शहरों में माडल पार्क विकसित करने और उनमें तमाम सुविधाओं के लिए भी सरकार बजट से 350 करोड़  रूपये देने की संभावना हैं|

इसे भी पढ़े: बजट 2019 : इस बार के बजट में आपके जानने योग्य काम की ये है 10 सबसे बड़ी बातें

Advertisement