मंगलवार 23 जुलाई को नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की तरफ से नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। स्कॉलरशिप परीक्षा का पहला चरण 3 नवंबर को आयोजित किया जायेगा, जबकि दूसरे दूसरा चरण का आयोजन 10 मई 2020 को किया जाएगा|
इसे भी पढ़े: सीबीएसई जल्द जारी करेगा 10वी कम्पार्टमेंट रिजल्ट, cbse.nic.in पर ऐसे करे चेक
एनटीएसई की इस परीक्षा में एससी श्रेणी के छात्रों के लिए 15 प्रतिशत, एसटी के लिए 7.5 प्रतिशत और विकलांग छात्रों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा है। पहले चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इस परीक्षा में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआईओएस) से दसवीं करने वाला छात्र भी भाग ले सकते है। दोनों चरण में दो-दो पेपर कराये जाएंगे।
पहला पेपर मेंटल एबिलिटी टेस्ट रहेगा जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न दिए रहेंगे। दूसरा पेपर स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट रहेगा, इसमें भी 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 11वीं, 12वीं में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को 1250 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी| वहीं अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन वाले अभ्यर्थियों को 2000 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्राप्त होगी|
इसे भी पढ़े : EPFO ने जारी किए Assistant के लिए ऐडमिट कार्ड, ऐसे करे डाउनलोड