लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन का भी नाम शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी दो दिन पहले ही अपने उम्मीदवारों की 20वीं लिस्ट जारी की थी वहीं अब बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है | लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी 21वीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं | बीजेपी ने जारी की गई अपनी लिस्ट में अभिनेता रवि किशन का नाम भी शामिल किया है | बीजेपी ने गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता रवि किशनको टिकट दिया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव का पहला चरण समाप्‍त, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 81 पर्सेंट वोटिंग, बिहार में सबसे कम पड़े वोट

वहीं, कुछ समय पहले ही ‘जूता कांड’ से चर्चा में आए शरद त्रिपाठी का टिकट काट लिया गया है बीजेपी ने उनकी जगह पर इस बार संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद को टिकट दिया है | इसके अतिरिक्त प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही से रमेश बिंद को चुनाव मैदान में उतारा है |

जानकारी देते हुए बता दें कि  बीजेपी ने 20वीं सूची में हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है और रोहतक से अरविंद शर्मा को, मध्य प्रदेश में खजुराहो से बिष्णु दत्त शर्मा को, रतलाम से जीएस दामोर को, धार से छत्तर सिंह दरबार को अपना उम्मीदवार बनाया है | वहीं बेजीपी ने राजस्थान के दौसा से जसकौर मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है |

इसे भी पढ़े: कानपुर लोकसभा चुनाव में किन प्रत्याशियों की है सीधी टक्कर, क्या है यहाँ के मुद्दे

Advertisement